EN اردو
नसीम-ए-सुब्ह यूँ ले कर तिरा पैग़ाम आती है | शाही शायरी
nasim-e-subh yun le kar tera paigham aati hai

ग़ज़ल

नसीम-ए-सुब्ह यूँ ले कर तिरा पैग़ाम आती है

वासिफ़ देहलवी

;

नसीम-ए-सुब्ह यूँ ले कर तिरा पैग़ाम आती है
परी जैसे कोई हाथों में ले कर जाम आती है

वो मंज़र भी कभी देखा है अहल-ए-कारवाँ तुम ने
उमँड कर जब किसी बिछड़े हुए पर शाम आती है

यहाँ अब ना-तवानी से क़दम भी उठ नहीं सकते
इधर महफ़िल से साक़ी की सला-ए-आम आती है

किसी का ख़ून-ए-दिल खिंच कर टपक जाता है आँखों से
किसी की आँख में खिंच कर मय-ए-गुलफ़ाम आती है

मुक़द्दर का सितारा-गर न हो रख़्शंदा ऐ 'वासिफ़'
न हिम्मत साथ देती है न हिकमत काम आती है