नसीब-ए-इश्क़ मसर्रत कभी नहीं होती
ये बज़्म वो है जहाँ रौशनी नहीं होती
जबीन-ए-इश्क़ के सज्दे क़ुबूल होते हैं
मिज़ाज-ए-हुस्न में जब बरहमी नहीं होती
समझ चुके हैं असीरी को हम पयाम-ए-अजल
कि ज़िंदगी-ए-क़फ़स ज़िंदगी नहीं होती
मिरे बग़ैर उन्हें कौन जान सकता है
वो यूँ गुज़रते हैं आवाज़ भी नहीं होती
तिरा सितम भी तो है एक पुर्सिश-ए-ख़ामोश
तिरी निगाह कभी अजनबी नहीं होती
बढ़े चलो यही वारफ़्तगी की मंज़िल है
रह-ए-तलब में कभी शाम ही नहीं होती
दिल एक आतिश-ए-ख़ामोश ही सही लेकिन
तुम्हारी याद में कोई कमी नहीं होती
मिरी नज़र में यक़ीनन वो नंग-ए-गुलशन है
अमीन-ए-राज़-ए-चमन जो कली नहीं होती
मिली है राह-ए-तलब में 'मुशीर' सिर्फ़ मुझे
वो ज़िंदगी जो कभी ज़िंदगी नहीं होती
ग़ज़ल
नसीब-ए-इश्क़ मसर्रत कभी नहीं होती
मुशीर झंझान्वी