EN اردو
न पूछ इश्क़ के सदमे उठाए हैं क्या क्या | शाही शायरी
na puchh ishq ke sadme uThae hain kya kya

ग़ज़ल

न पूछ इश्क़ के सदमे उठाए हैं क्या क्या

मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

;

न पूछ इश्क़ के सदमे उठाए हैं क्या क्या
शब-ए-फ़िराक़ में हम तिलमिलाए हैं क्या क्या

ज़रा तू देख तो सन्ना-ए-दस्त-ए-क़ुदरत ने
तिलिस्म-ए-ख़ाक से नक़्शे उठाए हैं क्या क्या

मैं उस के हुस्न के आलम की क्या करूँ तारीफ़
न पूछ मुझ से कि आलम दिखाए हैं क्या क्या

ज़रा तो देख तू घर से निकल के ऐ बे-मेहर
कि देखने को तिरे लोग आए हैं क्या क्या

कोई पटकता है सर कोई जान खोता है
तिरे ख़िराम ने फ़ित्ने उठाए हैं क्या क्या

ज़रा तू आन के आब-ए-रवाँ की सैर तो कर
हमारी चश्म ने चश्मे बहाए हैं क्या क्या

निगाह-ए-ग़ौर से टुक 'मुसहफ़ी' की जानिब देख
जिगर पे उस ने तिरे ज़ख़्म खाए हैं क्या क्या