EN اردو
मुस्कुरा कर आशिक़ों पर मेहरबानी कीजिए | शाही शायरी
muskura kar aashiqon par mehrbani kijiye

ग़ज़ल

मुस्कुरा कर आशिक़ों पर मेहरबानी कीजिए

सिराज औरंगाबादी

;

मुस्कुरा कर आशिक़ों पर मेहरबानी कीजिए
बुलबुलों की पास-ए-ख़ातिर गुल-फ़िशानी कीजिए

इश्क़ ने अज़-बस दिया है ज़र्द-रंगी का रिवाज
अर्ग़ुवानी आँसुओं कूँ ज़ाफ़रानी कीजिए

मय-कश-ए-ग़म कूँ शब-ए-महताब है मू-ए-सफ़ेद
मौसम-ए-पीरी में सामान-ए-जवानी कीजिए

हिज्र की रातों में लाज़िम है बयान-ए-ज़ुल्फ़-ए-यार
नींद तो जाती रही है क़िस्सा-ख़्वानी कीजिए

यार-ए-जानी तो ज़माने में निपट कम-याब हैं
कीजिए दुश्मन अगर अपना तो जानी कीजिए

मत हो ऐ दिल तूँ सदा बुलबुल हज़ारों फूल का
एक बाक़ी बूझिए बाक़ी कूँ फ़ानी कीजिए

सब समुंदर मुत्तफ़िक़ हो मुझ कूँ कहते हैं 'सिराज'
शोला-रू के वस्फ़ में आतिश-बयानी कीजिए