EN اردو
मुख़्तसर होते हुए भी ज़िंदगी बढ़ जाएगी | शाही शायरी
muKHtasar hote hue bhi zindagi baDh jaegi

ग़ज़ल

मुख़्तसर होते हुए भी ज़िंदगी बढ़ जाएगी

मुनव्वर राना

;

मुख़्तसर होते हुए भी ज़िंदगी बढ़ जाएगी
माँ की आँखें चूम लीजे रौशनी बढ़ जाएगी

मौत का आना तो तय है मौत आएगी मगर
आप के आने से थोड़ी ज़िंदगी बढ़ जाएगी

इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप
शहर वालों से हमारी दुश्मनी बढ़ जाएगी

आप के हँसने से ख़तरा और भी बढ़ जाएगा
इस तरह तो और आँखों की नमी बढ़ जाएगी

बेवफ़ाई खेल का हिस्सा है जाने दे इसे
तज़्किरा उस से न कर शर्मिंदगी बढ़ जाएगी