EN اردو
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है | शाही शायरी
mujhe KHabar nahin gham kya hai aur KHushi kya hai

ग़ज़ल

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है

अहसन मारहरवी

;

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है

फ़ुग़ाँ तो इश्क़ की इक मश्क़-ए-इब्तिदाई है
अभी तो और बढ़ेगी ये लय अभी क्या है

तमाम उम्र इसी रंज में तमाम हुई
कभी ये तुम ने न पूछा तिरी ख़ुशी क्या है

तुम अपने हो तो नहीं ग़म किसी मुख़ालिफ़ का
ज़माना क्या है फ़लक क्या है मुद्दई क्या है

सलाह-ए-कार बनाया है मस्लहत से उसे
वगर्ना नासेह-ए-नादाँ की दोस्ती क्या है

दिलों को खींच रही है किसी की मस्त निगाह
ये दिलकशी है तो फिर उज़्र-ए-मय-कशी क्या है

मज़ाक़ इश्क़ को समझोगे यूँ न तुम नासेह
लगा के दिल कहीं देखो ये दिल-लगी क्या है

वो रात दिन नहीं मिलते तो ज़िद न कर 'अहसन'
कभी कभी की मुलाक़ात भी बुरी क्या है