EN اردو
मिसरे पे उन के मिस्रा-ए-क़द का गुमाँ हुआ | शाही शायरी
misre pe un ke misra-e-qad ka guman hua

ग़ज़ल

मिसरे पे उन के मिस्रा-ए-क़द का गुमाँ हुआ

मुंशी खैराती लाल शगुफ़्ता

;

मिसरे पे उन के मिस्रा-ए-क़द का गुमाँ हुआ
इक तबक़ा बैत का तबक़-ए-आसमाँ हुआ

चुनता है अपनी जुब्बे पर अफ़शान-ओ-मेहर-वश
गुर्दों को शौक़-ए-परवरिश-ए-कहकशाँ हुआ

खींचा जो दुश्मनी से गरेबाँ को दोस्त ने
दामान-ए-इश्तियाक़ मिरा धज्जियाँ हुआ

घूरेंगे क्या गुलों को गुलिस्तान-ए-दहर में
रुख़्सत हुई बहार नुज़ूल-ए-ख़िज़ाँ हुआ

दिखलाएँगे बहार कलाम-ए-फ़सीह की
गर दहर में 'शगुफ़्ता' कोई क़दर-दाँ हुआ