EN اردو
मज़ीद कुछ नहीं बोला मैं हो गया ख़ामोश | शाही शायरी
mazid kuchh nahin bola main ho gaya KHamosh

ग़ज़ल

मज़ीद कुछ नहीं बोला मैं हो गया ख़ामोश

अब्दुर्राहमान वासिफ़

;

मज़ीद कुछ नहीं बोला मैं हो गया ख़ामोश
इस एहतिमाम से उस ने मुझे कहा ख़ामोश

अब ऐसे हाल में क्या ख़ाक गुफ़्तुगू होगी
कि एक सोच में गुम है तो दूसरा ख़ामोश

सो यूँ हुआ कि लगा क़ुफ़्ल नुत्क़-ओ-लब पे मिरे
मैं तुम से मिल के बहुत देर तक रहा ख़ामोश

जब एहतिमाम से रौंदा गया वजूद मिरा
तो सामने वो खड़ा था गुरेज़-पा ख़ामोश

मैं जानता हूँ मिरी सर-कशीदगी का सबब
सो मुझ से बात न कर मेरे नासेहा ख़ामोश

समाअ'तों में नई गूँज किस ने रक्खी है
कि हर तरफ़ से उठी एक ही सदा ख़ामोश

मैं एक दश्त-ए-तमन्ना में नीम ज़िंदा हूँ
हवास-बाख़्ता घायल बरहना-पा ख़ामोश