EN اردو
मौजूद हैं कितने ही तुझ से भी हसीं कर के | शाही शायरी
maujud hain kitne hi tujhse bhi hasin kar ke

ग़ज़ल

मौजूद हैं कितने ही तुझ से भी हसीं कर के

अहमद जावेद

;

मौजूद हैं कितने ही तुझ से भी हसीं कर के
झुटला दिया आँखों को मैं दिल पे यक़ीं कर के

जिस चश्म से रिंदों में हू-हक़ है उसी ने तो
ज़ाहिद को भी रक्खा है मेहराब-नशीं कर के

क्या उस की लताफ़त का अहवाल बयाँ कीजिए
जो दिल पे हुआ ज़ाहिर आँखों को नहीं कर के

कुछ कम था बला-ए-जाँ पे चेहरा कि ऊपर से
आँखें भी बना लाए ग़ारत-गर-ए-दीं कर के

आईने के आगे से अब उठ भी चुको साहब
क्या कीजिएगा ख़ुद को इतना भी हसीं कर के

सौ दाग़ हैं सीने में वो दाग़-ए-जुदाई भी
देखो तो ज़रा होगा उन में ही कहीं कर के

इस दिल का तो नक़्शा ही दुनिया ने बदल डाला
कुछ याद है रहता था वो भी तो यहीं कर के

'जावेद' वहाँ तक तो मुश्किल है कोई पहुँचे
मँगवाइए क़ासिद भी जिब्रील-ए-अमीं कर के