मय-ए-गुल-रंग से लबरेज़ रहें जाम सफ़ेद
चश्म-ए-बद-बीं को करे गर्दिश-ए-अय्याम सफ़ेद
बस-कि उस बुत की तबीअत है ज़माने से ख़िलाफ़
सुब्ह पोशाक सियह है तो सर-ए-शाम सफ़ेद
कौन सी शाम नहीं सुब्ह हुई ऐ मग़रूर
एक दिन होती है ये ज़ुल्फ़-ए-सियह-फ़ाम सफ़ेद
क़तरा-ए-अश्क में सुर्ख़ी का कहीं नाम नहीं
लहू तेरा भी हुआ ऐ दिल-ए-नाकाम सफ़ेद
दिल की तस्कीं को मैं पैग़ाम सफ़ा का समझूँ
पुर्ज़ा काग़ज़ का जो भेजे वो गुल-अंदाम सफ़ेद
चाँदनी रात में वो माह जो याद आता है
काटने दौड़ते हैं मुझ को दर-ओ-बाम सफ़ेद
वस्ल की शब जो हुई सुब्ह यकायक तो हुआ
मैं इधर ज़र्द उधर रू-ए-दिलाराम सफ़ेद
निस्बत उस फ़ित्ना-ए-दौराँ से कोई अंधा दे
यार की आँख सियह दीदा-ए-बादाम सफ़ेद
किसी हालत में नहीं फ़िक्र से दुश्मन ग़ाफ़िल
आफ़त-ए-मुर्ग़ है रंगीन हो बादाम सफ़ेद
बस है इतनी ही ज़माना की दो-रंगी 'आतिश'
मय-ए-गुल-रंग से लबरेज़ रहें जाम सफ़ेद
ग़ज़ल
मय-ए-गुल-रंग से लबरेज़ रहें जाम सफ़ेद
हैदर अली आतिश