EN اردو
लोग कहते हैं यार आता है | शाही शायरी
log kahte hain yar aata hai

ग़ज़ल

लोग कहते हैं यार आता है

मीर असर

;

लोग कहते हैं यार आता है
दिल तुझे ए'तिबार आता है

दोस्त होता जो वो तो क्या होता
दुश्मनी पर तो प्यार आता है

तेरे कूचे में बे-क़रार तिरा
हर घड़ी बार बार आता है

ज़ेर-ए-दीवार तू सुने न सुने
नाम तेरा पुकार आता है

हाल अपने पे मुझ को आप 'असर'
रहम बे-इख़्तियार आता है