लेखे की याँ बही न ज़र-ओ-माल की किताब
है अपने हक़ में वा-शुद-ए-दिल फ़ाल की किताब
बुलबुल का ज़ेर-ए-बाल न बेजा समझ तू है
उस के मुतालेए में पर-ओ-बाल की किताब
मज़कूर ज़ुल्फ़ है मिरे दीवाँ में सर-ब-सर
हर सफ़हा उस का क्यूँ न बने जाल की किताब
फ़ुर्सत मिली तो ख़ामा-ए-बाल-ए-तदर्व से
आशिक़ तिरे लिखेंगे तिरी चाल की किताब
जुज़ यस्फ़िकुद्दिमाअ की आया न वो पढ़े
क़ुरआँ हो गरचे उस बुत-ए-क़त्ताल की किताब
शक्ल-ए-उरूस छट न ख़ुश आवे मुझे कभी
रख दें जो मेरे सामने अश्काल की किताब
देखे जो ग़ौर से कोई दीवाँ मिरे तो हाँ
हर बैत है ज़माने के अहवाल की किताब
शर्म-ए-गुनह से आब हुआ गरचे मैं वले
धोई गई न नामा-ए-आमाल की किताब
पाया न साद-ओ-नहस से कोई वरक़ तही
तारों की मैं ने ख़ूब जो ग़िर्बाल की किताब
किस तरह रोज़-ए-हश्र वो होवेंगे सुर्ख़-रू
देखा किए हैं याँ जो ख़त-ओ-ख़ाल की किताब
इस दहर में बुलंदी-ए-अज़हान-ए-कुंद से
मैं गरचे जानता था इन्हें फ़ाल की किताब
हर जिल्द 'मुसहफ़ी' तिरे दीवान की वले
नुक़्तों से शक के बन गई रुम्माल की किताब
ग़ज़ल
लेखे की याँ बही न ज़र-ओ-माल की किताब
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी