EN اردو
क्यूँ कहूँ क़ामत को तेरे ऐ बुत-ए-राना अलिफ़ | शाही शायरी
kyun kahun qamat ko tere ai but-e-raana alif

ग़ज़ल

क्यूँ कहूँ क़ामत को तेरे ऐ बुत-ए-राना अलिफ़

जोशिश अज़ीमाबादी

;

क्यूँ कहूँ क़ामत को तेरे ऐ बुत-ए-राना अलिफ़
और कुछ ख़ूबी नहीं रखता है इक सीधा अलिफ़

जैसा है उस बरहमन ज़ादे के क़श्क़े का अलिफ़
लिख नहीं सकता है कोई ख़ुश-नवीस ऐसा अलिफ़

जब से दी तालीम-ए-गिर्या ऊस्ताद-ए-इश्क़ ने
तख़्ता-ए-सीना पे तिफ़्ल-ए-अश्क ने खींचा अलिफ़

वस्फ़-बेनी में ये क्या मिस्रा ज़बाँ पर आ गया
उस की बीनी है बुलंद और उस से है छोटा अलिफ़

गर्द है नक़्श-ओ-निगार-ए-चीन उन के रू-ब-रू
हैं रिदा-ए-फ़क़्र पर इस तरह के ज़ेबा अलिफ़

क़त्ल को आशिक़ के अंगुश्त-ए-इशारत कर बुलंद
तेरी अंगुश्त-ए-इशारत है शहादत का अलिफ़

सर-कशी करता है यूँ हर आन मेरा नफ़्स-ए-शूम
जिस तरह से दम-ब-दम हो जाए है घोड़ा अलिफ़

इतने पर भी ज़ात-ए-वाहिद से हैं ग़ाफ़िल नाक़िसाँ
खिंच रहा है मू-ए-तन से तन पे सर-ता-पा अलिफ़