क्या मैं जाता हूँ सनम छुट तिरे दर और कहीं
ले क़सम मुझ से जो मेरा हो गुज़र और कहीं
रफ़्तगी का है ये आलम कि तिरे वक़्त-ए-ख़िराम
पाँव जाते हैं कहीं और कमर और कहीं
सुब्ह पर वस्ल की ठहरी है शब-ए-हिज्र तिरे
जावें जल्दी से गुज़र चार पहर और कहीं
वादी-ए-क़ैस में जो ले गई मुझ को वहशत
दिल के बहलाने की जा थी न मगर और कहीं
उस के कूचे को तू ऐ आह ग़नीमत ही समझ
सच तो ये है नहीं इतना भी असर और कहीं
हम हैं और ख़ोशा-ए-पर्वीं का तमाशा हमा-शब
जा के झमकाइए ये अक़्द-ए-गुहर और कहीं
ला-उबाली मिरी देखे है तू आईना कहाँ
दिल तिरा और कहीं है तो नज़र और कहीं
वादा-ए-वस्ल दिया ईद की शब हम को सनम
और तुम जा के हुए शीर-ओ-शकर और कहीं
सामने उस के लगूँ रोने तो झुँझला के कहे
याँ से ले जाइए ये दीदा-ए-तर और कहीं
चमन-ए-लाला-सताँ में मुझे जाने दे सबा
चंगे होंगे न मिरे दाग़-ए-जिगर और कहीं
तफ़रक़ा बाद-ए-ख़िज़ाँ ने ये चमन में डाला
गुल कहीं और पड़ा है तो समर और कहीं
बर्ग-ओ-बर ये तिरे कूचे में तो लाता ही नहीं
जा के बिठलावेंगे ख़्वाहिश का शजर और कहीं
ऐसे घबराए कि हालत न रही कुछ बाक़ी
देख आए जो उसे शम्स ओ क़मर और कहीं
गर मैं बद-नाम हुआ उस की गली में तो हुआ
यारो अब याँ से न जावे ये ख़बर और कहीं
'मुसहफ़ी' मैं हूँ वो सर-गश्ता कि ख़ुर्शीद की तरह
शाम गर और कहीं की तो सहर और कहीं
ग़ज़ल
क्या मैं जाता हूँ सनम छुट तिरे दर और कहीं
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी