EN اردو
कुछ तो ग़म-ख़ाना-ए-हस्ती में उजाला होता | शाही शायरी
kuchh to gham-KHana-e-hasti mein ujala hota

ग़ज़ल

कुछ तो ग़म-ख़ाना-ए-हस्ती में उजाला होता

असलम अंसारी

;

कुछ तो ग़म-ख़ाना-ए-हस्ती में उजाला होता
चाँद चमका है तो एहसास भी चमका होता

आईना-ख़ाना-ए-आलम में खड़ा सोचता हूँ
मैं न होता तो यहाँ कौन सा चेहरा होता

ख़ुद भी गुम हो गए हम अपनी सदाओं की तरह
दश्त-ए-फ़ुर्क़त में तुझे यूँ न पुकारा होता

हुस्न-ए-इज़हार ने रानाई अता की ग़म को
गुल अगर रंग न होता तो शरारा होता

हम भी एहसास की तस्वीर बना सकते थे
काश हम पे कभी इज़हार का दर वा होता

फ़ुर्सत-ए-शौक़ न दी कर्ब-ए-वफ़ा ने रोना
कोई एजाज़ तो हम ने भी दिखाया होता

हम को पहचान कि ऐ बज़म-ए-चमन-ज़ार-ए-वजूद
हम न होते तो तुझे किस ने सँवारा होता

एक सूरत से हुआ नक़्श-ए-दो-आलम को फ़रोग़
आईना टूट न जाता तो तमाशा होता

हम ने हर ख़्वाब को ताबीर अता की 'असलम'
वर्ना मुमकिन था कि हर नक़्श अधूरा होता