EN اردو
कोई अच्छा लगे कितना ही भरोसा न करो | शाही शायरी
koi achchha lage kitna hi bharosa na karo

ग़ज़ल

कोई अच्छा लगे कितना ही भरोसा न करो

इक़बाल अासिफ़

;

कोई अच्छा लगे कितना ही भरोसा न करो
हर किसी को कभी अपनी तरह समझा न करो

जिस में तूफ़ान भँवर मौज न गहराई हो
ऐसे पानी में कभी भूल के उतरा न करो

चंद सपने ही तो टूटे हैं अभी साँस नहीं
इस तरह अपनी तमन्नाओं को मैला न करो

बंद कमरे से निकल आओ कि दुनिया है बड़ी
हाथ पर हाथ धरे बैठ के सोचा न करो

हम ने माना कि बहुत टूट चुके हो फिर भी
चल पड़े हो तो कहीं राह में ठहरा न करो

सर उठाती हुई मौजों से हवाओं ने कहा
वक़्त के साथ चलो वक़्त से उलझा न करो

न जला पाँव नए दीप कोई बात नहीं
कम से कम उन को जो जलते हैं बुझाया न करो

चाहे कितने ही घने क्यूँ न हों साए उस के
नीम के पेड़ से आमों की तमन्ना न करो

उन ज़मीनों को महकने दो अभी पेड़ों से
वक़्त से पहले उन्हें काट के सहरा न करो

अपनी पहचान अगर तुम को है करनी क़ाएम
सब की आवाज़ में आवाज़ मिलाया न करो

डंक चाहे कोई मारे कोई चाहे डस ले
ज़हर से ज़हर को 'आसिफ़' कभी मारा न करो