EN اردو
किसी का ख़ून सही इक निखार दे तो दिया | शाही शायरी
kisi ka KHun sahi ek nikhaar de to diya

ग़ज़ल

किसी का ख़ून सही इक निखार दे तो दिया

जमील मज़हरी

;

किसी का ख़ून सही इक निखार दे तो दिया
ख़िज़ाँ को तुम ने लिबास-ए-बहार दे तो दिया

मिरे शुऊर को कलियाँ अब और क्या देतीं
तसव्वुर-ए-लब-ए-रंगीन-ए-यार दे तो दिया

अब और ख़िज़्र से क्या चाहती है प्यास मिरी
सराब-ए-रहमत-ए-परवर-दिगार दे तो दिया

अगरचे जब्र है ये भी मगर ग़नीमत जान
कि एक जज़्बा-ए-बे-इख़्तियार दे तो दिया

ये और बात कि दामन को फूल दे न सकी
मगर बहार ने तलवों को ख़ार दे तो दिया

बहार आए न आए मगर लहू ने मिरे
चमन की ख़ाक को इक ए'तिबार दे तो दिया

उम्मीदें छीन लीं उस ने तो फिर गिला क्या है
क़रार माँग रहे थे क़रार दे तो दिया

करे ख़ुदा से गिला क्यूँ किसी की मजबूरी
किसी के दिल पे सही इख़्तियार दे तो दिया

'जमील' उस आतिश-ए-रुख़ को हवा न दो इतनी
अब और चाहिए क्या इक शरार दे तो दिया