EN اردو
किश्त-ए-वीराँ की तरह तिश्ना रही रात मिरी | शाही शायरी
kisht-e-viran ki tarah tishna rahi raat meri

ग़ज़ल

किश्त-ए-वीराँ की तरह तिश्ना रही रात मिरी

साजिदा ज़ैदी

;

किश्त-ए-वीराँ की तरह तिश्ना रही रात मिरी
लौट आई तिरे दर से भी मुनाजात मिरी

तो लहू बन के रगों में मिरी दौड़ा लेकिन
तिश्ना-ए-दीद रही तुझ से मुलाक़ात मिरी

दिल पे खुलते नहीं असरार-ए-वजूद और अदम
यही हैरान-निगाही है मुकाफ़ात मिरी

कौन समझा मिरी बेदार-निगाही की हुदूद
यूँ तो हर हाथ में थी शरह-ए-हिकायात मिरी

गरचे आवारा रहे मेरे फ़साने हर सू
राज़-ए-सर-बस्ता ज़माने में रही ज़ात मिरी

साज़-ओ-आहंग का ए'जाज़ था हर लफ़्ज़ मिरा
फूँक डाली ख़स-ओ-ख़ाशाक ने सौग़ात मिरी

हैं ज़मीं और ज़माँ दूद-ए-चराग़-ए-शब-ए-ग़म
मुझ को ले आई कहाँ गर्दिश-ए-हालात मिरी