EN اردو
किस से वफ़ा की है उमीद कौन वफ़ा-शिआर है | शाही शायरी
kis se wafa ki hai umid kaun wafa-shiar hai

ग़ज़ल

किस से वफ़ा की है उमीद कौन वफ़ा-शिआर है

फ़रीद जावेद

;

किस से वफ़ा की है उमीद कौन वफ़ा-शिआर है
ऐ मिरे बे-क़रार दिल किस लिए बे-क़रार है

सुन तो रहे हैं देर से शोर बहुत बहार का
जाने कहाँ खिले हैं फूल जाने कहाँ बहार है

क्यूँ न तिरे ख़याल में ज़मज़मा-ख़्वाँ गुज़र चलें
यूँ भी हमारी राह में गर्दिश-ए-रोज़गार है

रात से हम नहीं उदास रात उदास ही सही
रात तो सुब्ह के लिए वक़्फ़ा-ए-इंतिज़ार है

अब भी मज़ाक़-ए-दर्द से मेरी शबों में है गुदाज़
मेरे लबों पे आज भी नग़्मा-ए-हुस्न-ए-यार है