ख़ूगर-ए-रू-ए-ख़ुश-जमाल हैं हम
नाज़-ए-परवर्दा-ए-विसाल हैं हम
हम को यूँ राएगाँ न कर देना
हासिल-ए-फ़स्ल-ए-माह-ओ-साल हैं हम
रंग ही रंग ख़ुशबू ही ख़ुशबू
गर्दिश-ए-साग़र-ए-ख़याल हैं हम
रौनक़-ए-कारोबार-ए-हस्ती हैं
हम ने माना शिकस्ता-हाल हैं हम
माल-ओ-ज़र, माल-ओ-ज़र की क़ीमत क्या
साहिब-ए-दौलत-ए-कमाल हैं हम
किस की रानाई-ए-ख़याल है तू
तेरी रानाई-ए-जमाल हैं हम
ऐसे दीवाने फिर न आएँगे
देख लो हम को बे-मिसाल हैं हम
दौलत-ए-हुस्न-ए-ला-ज़वाल है तू
दौलत-ए-इश्क़-ए-ला-ज़वाल हैं हम
ग़ज़ल
ख़ूगर-ए-रू-ए-ख़ुश-जमाल हैं हम
अली सरदार जाफ़री