EN اردو
ख़ुर्शीद की बेटी कि जो धूपों में पली है | शाही शायरी
KHurshid ki beTi ki jo dhupon mein pali hai

ग़ज़ल

ख़ुर्शीद की बेटी कि जो धूपों में पली है

ज़ुबैर रिज़वी

;

ख़ुर्शीद की बेटी कि जो धूपों में पली है
तहज़ीब की दीवार के साए में खड़ी है

धुँदला गए रंजिश में उस आवाज़ के शीशे
बरसों जो समाअ'त से हम-आग़ोश रही है

अब तक है वही सिलसिला-ए-ख़ाना-ख़राबी
ऐ इश्क़-ए-सितम-पेशा तिरी उम्र बड़ी है

हम आएँ तो ग़ैरों की तरह बज़्म में बैठें
ऐ साहब-ए-ख़ाना तिरी ये शर्त कड़ी है

डसवाया है फुंकारते साँपों से बदन को
तब जा के ये इक दौलत-ए-फ़न हाथ लगी है

नक़्क़ाद के हाथों में हैं तन्क़ीद के तेशे
सहमी हुई तख़्लीक़ किताबों में पड़ी है