EN اردو
ख़ुदा-नुमा है बुत-ए-संग-ए-आस्ताना-ए-इश्क़ | शाही शायरी
KHuda-numa hai but-e-sang-e-astana-e-ishq

ग़ज़ल

ख़ुदा-नुमा है बुत-ए-संग-ए-आस्ताना-ए-इश्क़

ख़्वाज़ा मोहम्मद वज़ीर लखनवी

;

ख़ुदा-नुमा है बुत-ए-संग-ए-आस्ताना-ए-इश्क़
चलूँगा पा-ए-निगह बन के सू-ए-ख़ाना-ए-इश्क़

न कम हों सिक्का-ए-दाग़-ए-दिल-ए-यगाना-ए-इश्क़
भरा पड़ा रहे यारब सदा ख़ज़ाना-ए-इश्क़

जबीन-ए-क़ैस बनी संग-ए-आस्ताना-ए-इश्क़
जुनूँ है ख़ेमा-ए-लैला सियाह-ख़ाना-ए-इश्क़

मुदाम दिल में रहे दाग़-ए-उल्फ़त-ए-साक़ी
न बे-चराग़ हो यारब शराब-ख़ाना-ए-इश्क़

ये महफ़िल-ए-तरब-ए-हुस्न है नहीं मक़्तल
सदा गुलू-ए-बुरीदा की है तराना-ए-इश्क़

ये कह के फिरती है दिन रात आसिया-ए-फ़लक
मिले तो ख़िर्मन-ए-मह दे के लूँ मैं दाना-ए-इश्क़

है आफ़्ताब पियाला फ़रिश्ता-ख़ू साक़ी
ख़म-ए-फ़लक है सुबू-ए-शराब-ख़ाना-ए-इश्क़

बस एक हाथ में दो हो के मैं ज़मीं पे गिरा
क़ज़ा जो आई अदा हो गया दोगाना-ए-इश्क़

हर एक गाम पे दिल पीस्ता है अबलक़-ए-चश्म
मगर है सुरमे का दुम्बाला ताज़ियाना-ए-इश्क़

जलाया तूर को इक दम में साइक़ा बन कर
शरर-फ़िशाँ जो हुआ संग-ए-आस्ताना-ए-इश्क़

हो ख़ाना-ए-सदफ़-ए-दिल न किस तरह पुर-नूर
कि आप है गुहर-ए-शब-चराग़ दाना-ए-इश्क़

बुतो ख़ुदा ने कहा फ़िस-सम्मा-ए-रिज़क़ोकुम आप
मिला है मुझ को ये हफ़्त आसिया से दाना-ए-इश्क़

ये सच मसल है बुतो सब का है ख़ुदा रज़्ज़ाक़
नसीब-ए-ताइर-ए-दिल है अज़ल से दाना-ए-इश्क़

जो ख़ाल बन के ख़त-ए-रुख़ में दिल रहे मेरा
कहूँ मैं ख़िर्मन-ए-मह में मिला ये दाना-ए-इश्क़

किसी के अबरू-ए-पुर-ख़म का ध्यान रहता है
हमारा काबा-ए-दिल है सियाह-ख़ाना-ए-इश्क़

सदा-ए-मातम-ए-दिल सुन के ख़ुश वो होते हैं
नवा-ए-सीना-ज़नी है कि शादियाना-ए-इश्क़

जो शौक़-ए-दीद है मूसा की तरह एक न सुन
कि लनतरानी-ए-महबूब है तराना-ए-इश्क़

नक़ाब उधर वो उठाएँ इधर मैं आह करूँ
समंद-ए-हुस्न पे पड़ जाए ताज़ियाना-ए-इश्क़

जो तोलिए इसे कौनैन की तराज़ू में
गराँ हो वज़्न में न आसिया से दाना-ए-इश्क़

फ़रोग़-ए-बज़्म-ए-तसव्वुर है याद पिस्ताँ की
हबाब-ए-हुस्न बने हैं चराग़-ए-ख़ाना-ए-इश्क़

ख़याल-ए-गौहर-ए-दन्दाँ में हम जो रोते हैं
सरिश्क-ए-दीदा-ए-तर है दुर-ए-यगाना-ए-इश्क़

है मेरे दिल की तरह इस से ये परेशाँ-हाल
मिला है ज़ुल्फ़ को हुस्न-ए-सियाह-ख़ाना-ए-इश्क़

चढ़ा जो दार पे आशिक़ का सर हुआ सरदार
जुदा है ख़ाना-ए-आलम से कारख़ाना-ए-इश्क़

ख़ुदा का घर हो जो टूटे जिहाद-ए-नफ़्स से दिल
ख़राब हो तो बने ला-मकाँ ये ख़ाना-ए-इश्क़

वो दिल लगा के सुनें दास्तान की सूरत
बयान कीजिए उस हुस्न से फ़साना-ए-इश्क़

'वज़ीर' तुख़्म-ए-मोहब्बत को दिल में बो अपने
ज़मीं वो शोर है जिस में उगे न दाना-ए-इश्क़