EN اردو
ख़याल-ए-यकता में ख़्वाब इतने | शाही शायरी
KHayal-e-yakta mein KHwab itne

ग़ज़ल

ख़याल-ए-यकता में ख़्वाब इतने

मुनीर नियाज़ी

;

ख़याल-ए-यकता में ख़्वाब इतने
सवाल तन्हा जवाब इतने

कभी न ख़ूबी का ध्यान आया
हुए जहाँ में ख़राब इतने

हिसाब देना पड़ा हमें भी
कि हम जो थे बे-हिसाब इतने

बस इक नज़र में हज़ार बातें
फिर उस से आगे हिजाब इतने

महक उठे रंग-ए-सुर्ख़ जैसे
खिले चमन में गुलाब इतने

'मुनीर' आए कहाँ से दिल में
नए नए इज़्तिराब इतने