EN اردو
ख़लिश सुकूँ का मुदावा नहीं तो कुछ भी नहीं | शाही शायरी
KHalish sukun ka mudawa nahin to kuchh bhi nahin

ग़ज़ल

ख़लिश सुकूँ का मुदावा नहीं तो कुछ भी नहीं

वामिक़ जौनपुरी

;

ख़लिश सुकूँ का मुदावा नहीं तो कुछ भी नहीं
शिकस्त-ए-साज़ में नग़्मा नहीं तो कुछ भी नहीं

जिसे ज़माना कहे इज़्तिराब का आलम
वो ज़िंदगी का सहारा नहीं तो कुछ भी नहीं

सरोद-ए-बाँग-ए-मोअज़्ज़िन नहीं दलील-ए-सहर
मिज़ा पे सुब्ह का तारा नहीं तो कुछ भी नहीं

हुआ करें तिरे कान आश्ना-ए-शोर-ए-जरस
सफ़र का दिल में इरादा नहीं तो कुछ भी नहीं

ये माना क़ल्ब-ए-ज़मीं तक तिरी पहुँच है मगर
तलाश-ए-औज-ए-सुरैया नहीं तो कुछ भी नहीं

हमारे बुतकदा-ए-दिल में ढूँड तो ज़ाहिद
यहीं कहीं तिरा काबा नहीं तो कुछ भी नहीं