ख़ला के दरमियानी मौसमों में
ज़मीं है आसमानी मौसमों में
मिलेंगे ख़ाक-ज़ादे रौशनी से
अबद के कहकशानी मौसमों में
हवाएँ फूल ख़ुशबू धूप बारिश
किसी की हर निशानी मौसमों में
मोहब्बत के ठिकाने ढूँढती है
बदन की ला-मकानी मौसमों में
अनोखे ज़ाइक़े सुलगा रही है
लहू की आग पानी मौसमों में
समुंदर और हवा के भेद 'नासिर'
खुलेंगे बादबानी मौसमों में
ग़ज़ल
ख़ला के दरमियानी मौसमों में
नसीर अहमद नासिर