कश्ती चला रहा है मगर किस अदा के साथ
हम भी न डूब जाएँ कहीं ना-ख़ुदा के साथ
दिल की तलब पड़ी है तो आया है याद अब
वो तो चला गया था किसी दिलरुबा के साथ
जब से चली है आदम ओ यज़्दाँ की दास्ताँ
हर बा-वफ़ा का रब्त है इक बेवफ़ा के साथ
मेहमान मेज़बाँ ही को बहका के ले उड़ा
ख़ुश्बू-ए-गुल भी घूम रही है सबा के साथ
पीर-ए-मुग़ाँ से हम को कोई बैर तो नहीं
थोड़ा सा इख़्तिलाफ़ है मर्द-ए-ख़ुदा के साथ
शैख़ और बहिश्त कितने तअ'ज्जुब की बात है
या-रब ये ज़ुल्म ख़ुल्द की आब-ओ-हवा के साथ
पढ़ता नमाज़ मैं भी हूँ पर इत्तिफ़ाक़ से
उठता हूँ निस्फ़ रात को दिल की सदा के साथ
महशर का ख़ैर कुछ भी नतीजा हो ऐ 'अदम'
कुछ गुफ़्तुगू तो खुल के करेंगे ख़ुदा के साथ
ग़ज़ल
कश्ती चला रहा है मगर किस अदा के साथ
अब्दुल हमीद अदम