कई सपने अधूरे रह गए हैं
मिरी मुट्ठी में लम्हे रह गए हैं
ख़ुशामद का हुनर हम को न आया
इसी बाइ'स तो पीछे रह गए हैं
परेशाँ इस लिए फिरते हैं बादल
बहुत से खेत प्यासे रह गए हैं
हम अपने ज़ीस्त के अंधे सफ़र में
अकेले थे अकेले रह गए हैं
बहुत ख़ुश हो चराग़ों को बुझा कर
वो देखो चाँद तारे रह गए हैं
ग़ज़ल
कई सपने अधूरे रह गए हैं
नदीम फर्रुख