कहाँ ज़मीं के ज़ईफ़ ज़ीने पे चल रही है
ये रात सदियों से मेरे सीने पे चल रही है
रवाँ है मौज-ए-जुनूँ पे एहसास का सफ़ीना
और एक तहज़ीब इस सफ़ीने पे चल रही है
ख़ुमार-ए-ख़्वाब-ए-सहर ये दिल और तेरी यादें
हवा दबे पाँव आबगीने पे चल रही है
मैं मर गया तो ख़बर नहीं उन का क्या बनेगा
दुकान-ए-याराँ तो सिर्फ़ कीने पे चल रही है
गुज़र चुका है तिरी जुदाई का सानेहा भी
हमारी धड़कन नए क़रीने पे चल रही है
ग़ज़ल
कहाँ ज़मीं के ज़ईफ़ ज़ीने पे चल रही है
सज्जाद बलूच