EN اردو
जुनूँ की राख से मंज़िल में रंग क्या आए | शाही शायरी
junun ki rakh se manzil mein rang kya aae

ग़ज़ल

जुनूँ की राख से मंज़िल में रंग क्या आए

बाक़ी सिद्दीक़ी

;

जुनूँ की राख से मंज़िल में रंग क्या आए
मता-ए-दर्द तो हम राह में लुटा आए

वो गर्द उड़ाई किसी ने कि साँस घुटने लगी
हटे ये राह से दीवार तो हवा आए

किसी मक़ाम-ए-तमन्ना से जब भी पलटे हैं
हमारे सामने अपने ही नक़्श-ए-पा आए

नुमू के बोझ से शाख़ें न टूट जाएँ कहीं
तुम आओ तो कोई ग़ुंचा खिले सबा आए

ये दिल की प्यास ये दुनिया के फ़ासले 'बाक़ी'
बहुत क़रीब से अब तो कोई सदा आए