EN اردو
जुगनू गुहर चराग़ उजाले तो दे गया | शाही शायरी
jugnu guhar charagh ujale to de gaya

ग़ज़ल

जुगनू गुहर चराग़ उजाले तो दे गया

मोहसिन नक़वी

;

जुगनू गुहर चराग़ उजाले तो दे गया
वो ख़ुद को ढूँडने के हवाले तो दे गया

अब इस से बढ़ के क्या हो विरासत फ़क़ीर की
बच्चों को अपनी भीक के प्याले तो दे गया

अब मेरी सोच साए की सूरत है उस के गिर्द
मैं बुझ के अपने चाँद को हाले तो दे गया

शायद कि फ़स्ल-ए-संग-ज़नी कुछ क़रीब है
वो खेलने को बर्फ़ के गाले तो दे गया

अहल-ए-तलब पे उस के लिए फ़र्ज़ है दुआ
ख़ैरात में वो चंद निवाले तो दे गया

'मोहसिन' उसे क़बा की ज़रूरत न थी मगर
दुनिया को रोज़-ओ-शब के दोशाले तो दे गया