जोश-ओ-ख़रोश पर है बहार-ए-चमन हनूज़
पीते हैं नौ-जवान शराब-ए-कुहन हनूज़
पाता नहीं मैं यार को मेल-ए-सुख़न हनूज़
मादूम है कमर की तरह से दहन हनूज़
बरसों से रो रहा हूँ शब-ओ-रोज़ मुत्तसिल
हँसते हैं मुद्दतों से मिरे ज़ख़्म-ए-तन हनूज़
रुख़्सार-ए-यार पर नहीं आग़ाज़-ए-ख़त अभी
देखा नहीं इन आँखों ने सूरज गहन हनूज़
अंजाम-ए-कार का नहीं आता ख़याल कुछ
ग़ुर्बत में भूले बैठे हैं यार-ए-वतन हनूज़
आलम उन अबरुओं की कजी का जो है सो है
बल खा रही है ज़ुल्फ़-ए-शिकन-दर-शिकन हनूज़
ख़िलअत की क्या उमीद रखें आसमाँ से हम
उस ने तो दाब रक्खा है अपना कफ़न हनूज़
आलम हिजाब-ए-यार का ता-हाल है वही
ख़ल्वत-नशीं है रौशनी-ए-अंजुमन हनूज़
अपने सफा-ए-सीना का हैरान कार है
देखा नहीं है आइने ने वो बदन हनूज़
हर-चंद बाग़-ए-दहर में मुद्दत से हूँ मुक़ीम
'आतिश' नज़र पड़ा न वो सेब-ए-ज़क़न हनूज़
ग़ज़ल
जोश-ओ-ख़रोश पर है बहार-ए-चमन हनूज़
हैदर अली आतिश