EN اردو
जो भले बुरे की अटकल न मिरा शिआ'र होता | शाही शायरी
jo bhale bure ki aTkal na mera shiar hota

ग़ज़ल

जो भले बुरे की अटकल न मिरा शिआ'र होता

इस्माइल मेरठी

;

जो भले बुरे की अटकल न मिरा शिआ'र होता
न जज़ा-ए-ख़ैर पाता न गुनाहगार होता

मय-ए-बे-ख़ुदी का साक़ी मुझे एक जुरआ' बस था
न कभी नशा उतरता न कभी ख़ुमार होता

मैं कभी का मर भी रहता न ग़म-ए-फ़िराक़ सहता
अगर अपनी ज़िंदगी पर मुझे इख़्तियार होता

ये जो इश्क़-ए-जाँ-सिताँ है ये जो बहर-ए-बे-कराँ है
न सुना कोई सफ़ीना कभी इस से पार होता

कभी भूल कर किसी से न करो सुलूक ऐसा
कि जो कोई तुम से करता तुम्हें नागवार होता

है इस अंजुमन में यकसाँ अदम-ओ-वजूद मेरा
कि जो मैं यहाँ न होता यही कारोबार होता