जो बात शर्त-ए-विसाल ठहरी वही है अब वज्ह-ए-बद-गुमानी
इधर है इस बात पर ख़मोशी उधर है पहली से बे-ज़बानी
किसी सितारे से क्या शिकायत कि रात सब कुछ बुझा हुआ था
फ़सुर्दगी लिख रही थी दिल पर शिकस्तगी की नई कहानी
अजीब आशोब-वज़्अ'-दारी हमारे आ'साब पर है तारी
लबों पे तरतीब-ए-ख़ुश-कलामी दिलों में तंज़ीम-ए-नौहा-ख़्वानी
हमारे लहजे में ये तवाज़ुन बड़ी सऊबत के बअ'द आया
कई मिज़ाजों के दश्त देखे कई रवय्यों की ख़ाक छानी
ग़ज़ल
जो बात शर्त-ए-विसाल ठहरी वही है अब वज्ह-ए-बद-गुमानी
अज़्म बहज़ाद