जिस को माना था ख़ुदा ख़ाक का पैकर निकला
हाथ आया जो यक़ीं वहम सरासर निकला
इक सफ़र दश्त-ए-ख़राबी से सराबों तक है
आँख खोली तो जहाँ ख़्वाब का मंज़र निकला
कल जहाँ ज़ुल्म ने काटी थीं सरों की फ़सलें
नम हुई है तो उसी ख़ाक से लश्कर निकला
ख़ुश्क आँखों से उठी मौज तो दुनिया डूबी
हम जिसे समझे थे सहरा वो समुंदर निकला
ज़ेर-ए-पा अब न ज़मीं है न फ़लक है सर पर
सैल-ए-तख़्लीक़ भी गिर्दाब का मंज़र निकला
गुम हैं जिबरील ओ नबी गुम हैं किताब ओ ईमाँ
आसमाँ ख़ुद भी ख़लाओं का समुंदर निकला
अर्श पर आज उतरती है ज़मीनों की वही
कुर्रा-ए-ख़ाक सितारों से मुनव्वर निकला
हर पयम्बर से सहीफ़े का तक़ाज़ा न हुआ
हक़ का ये क़र्ज़ भी निकला तो हमीं पर निकला
गूँज उठा नग़्मा-ए-कुन दश्त-ए-तमन्ना में 'वहीद'
पा-ए-वहशत हद-ए-इम्काँ से जो बाहर निकला
ग़ज़ल
जिस को माना था ख़ुदा ख़ाक का पैकर निकला
वहीद अख़्तर