जिगर-गुदाज़ मआ'नी समझ सको तो कहूँ
क़ज़ा-ओ-क़द्र-ए-ज़मानी समझ सको तो कहूँ
वजूद आइना-ख़ानों का है फ़ना-अंजाम
क़ज़ा-ए-चर्ख़-ए-दोख़ानी समझ सको तो कहूँ
जबीन-ए-वक़्त की तहरीर में निहाँ क्या है
ख़िरद की ज़हर-फ़िशानी समझ सको तो कहूँ
क़ज़ा की गोद में है हसरतों का गहवारा
ज़बान-ए-रम्ज़-ए-निहानी समझ सको तो कहूँ
बशर के दीदा-ए-दिल पर हिजाब-ए-ग़फ़लत है
फ़रेब-ए-हुस्न-ओ-जवानी समझ सको तो कहूँ
जहाज़-ए-उम्र न जाने रुके कहाँ जा कर
मुहीत-ए-दिल की रवानी समझ सको तो कहूँ
ख़ुदा के बा'द बशर का मक़ाम अज़्मत है
तुम अपनी कुछ भी कहानी समझ सको तो कहूँ
ख़िज़ाँ-बदोश चमन में बहार आई है
निज़ाम-ए-आलम-ए-फ़ानी समझ सको तो कहूँ
वो हर्फ़-ए-राज़ जो लब तक किसी के आ न सका
हकीम-ए-राज़ की बानी समझ सको तो कहूँ
हयात-ए-चंद-नफ़स पर तफ़ाख़ुर-ए-बे-जा
हर एक चीज़ है फ़ानी समझ सको तो कहूँ
मुक़ामिरान-ए-बिसात-ए-हवस अगर तुम कुछ
हदीस-फ़क़्र ज़बानी समझ सको तो कहूँ
सफ़ीना अक़्ल का 'बेबाक' ग़र्क़ है मुतलक़
है कितना ज़र्फ़ में पानी समझ सको तो कहूँ
ग़ज़ल
जिगर-गुदाज़ मआ'नी समझ सको तो कहूँ
बेबाक भोजपुरी