EN اردو
जज़्बों को किया ज़ंजीर तो क्या तारों को किया तस्ख़ीर तो क्या | शाही शायरी
jazbon ko kiya zanjir to kya taron ko kiya tasKHir to kya

ग़ज़ल

जज़्बों को किया ज़ंजीर तो क्या तारों को किया तस्ख़ीर तो क्या

ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर

;

जज़्बों को किया ज़ंजीर तो क्या तारों को किया तस्ख़ीर तो क्या
वो शख़्स नज़र भर रुक न सका एहसास था दामन-गीर तो क्या

कुछ बनते मिटते दाएरे से इक शक्ल हज़ारों तस्वीरें
सब नक़्श-ओ-निगार उरूज पे थे आँखें थीं ज़वाल-पज़ीर तो क्या

ख़ुश हूँ कि किसी की महफ़िल में अर्ज़ां थी मता-ए-बेदारी
अब आँखें हैं बे-ख़्वाब तो क्या अब ख़्वाब हैं बे-ताबीर तो क्या

ख़्वाहिश के मुसाफ़िर तो अब तक तारीकी-ए-जाँ में चलते हैं
इक दिल के निहाँ-ख़ाने में कहीं जलता है चराग़-ए-ज़मीर तो क्या

सहरा-ए-तमन्ना में जिस के जीने का जवाज़ ही झोंके हों
उस रेत के ज़र्रों ने मिल कर इक नाम किया तहरीर तो क्या

लिखता हूँ तो पोरों से दिल तक इक चाँदनी सी छा जाती है
'क़ासिर' वो हिलाल-ए-हर्फ़ कभी हो पाए न माह-ए-मुनीर तो क्या