EN اردو
जैसे कोई दायरा तकमील पर है | शाही शायरी
jaise koi daera takmil par hai

ग़ज़ल

जैसे कोई दायरा तकमील पर है

अब्दुल अहद साज़

;

जैसे कोई दायरा तकमील पर है
इन दिनों मुझ पर गुज़िश्ता का असर है

ज़िंदगी की बंद सीपी खुल रही है
और उस में अहद-ए-तिफ़्ली का गुहर है

दिल है राज़-ओ-रम्ज़ की दुनिया में शादाँ
अक़्ल को हर आन तशवीश-ए-ख़बर है

इक तवक़्क़ुफ़-ज़ार में गुम है तसलसुल
लम्हा-ए-मौजूद गोया उम्र भर है

ज़ेहन में रौज़न अनोखे खुल रहे हैं
जिन से अन-सोची हवाओं का गुज़र है

फ़ासले तक़्सीम ही होते नहीं जब
'साज़' फिर क्या सुस्त-रौ क्या तेज़-तर है