जैसा सोचो वैसा मतलब होता है
हल्की बात का गहरा मतलब होता है
चेहरा पढ़ कर देखोगे तो जानोगे
ख़ामोशी का क्या क्या मतलब होता है
हिजरत को तुम नक़्ल-ए-मकानी कहते हो
हिजरत का मर जाना मतलब होता है
अपनी बात मुकम्मल कर के जाओ तुम
आधी बात का उल्टा मतलब होता है
शहज़ादी है दुनिया मतलब वाली ये
सब का अपना अपना मतलब होता है
ग़ज़ल
जैसा सोचो वैसा मतलब होता है
इनआम आज़मी