EN اردو
जैसा सोचो वैसा मतलब होता है | शाही शायरी
jaisa socho waisa matlab hota hai

ग़ज़ल

जैसा सोचो वैसा मतलब होता है

इनआम आज़मी

;

जैसा सोचो वैसा मतलब होता है
हल्की बात का गहरा मतलब होता है

चेहरा पढ़ कर देखोगे तो जानोगे
ख़ामोशी का क्या क्या मतलब होता है

हिजरत को तुम नक़्ल-ए-मकानी कहते हो
हिजरत का मर जाना मतलब होता है

अपनी बात मुकम्मल कर के जाओ तुम
आधी बात का उल्टा मतलब होता है

शहज़ादी है दुनिया मतलब वाली ये
सब का अपना अपना मतलब होता है