जब भी उस की ख़्वाहिश रखना
अच्छा है कुछ दानिश रखना
लाख मनअ' कर देने पर भी
जारी अपनी कोशिश रखना
मैं ने मोहब्बत सिखलाई थी
सीखा किस ने रंजिश रखना
दिल मंदिर मस्जिद जैसा है
दिल में न कोई साज़िश रखना
ख़्वाहिश में सर भी जाते हैं
सोच समझ कर ख़्वाहिश रखना
चाहत का मतलब होता है
दिल में ज़िंदा आतिश रखना
हँस देने पर उस के आगे
कोई मत फ़रमाइश रखना
ग़ज़ल
जब भी उस की ख़्वाहिश रखना
हबीब कैफ़ी