EN اردو
इश्क़ की मंज़िल में अब तक रस्म मर जाने की है | शाही शायरी
ishq ki manzil mein ab tak rasm mar jaane ki hai

ग़ज़ल

इश्क़ की मंज़िल में अब तक रस्म मर जाने की है

ज़ेब बरैलवी

;

इश्क़ की मंज़िल में अब तक रस्म मर जाने की है
हुस्न की महफ़िल में अब भी ख़ाक परवाने की है

आरज़ू-ए-शौक़ कैफ़-ए-मुस्तक़िल पाने की है
दिल की हर तख़रीब में ता'मीर वीराने की है

मेहर-ए-क़ब्ल-ए-शाम की रफ़्तार मस्ताने की है
मतला-ए-रंग-ए-शफ़क़ में शान मयख़ाने की है

शम-ए-महफ़िल भी नहीं और अहल-ए-महफ़िल भी नहीं
नाज़िश-ए-महफ़िल सहर तक ख़ाक परवाने की है

हो सकेगी किस तरह सर्फ़-ए-क़लम रूदाद-ए-दिल
अब भी ज़ेर-ए-ग़ौर सुर्ख़ी ग़म के अफ़्साने की है

क्या सुकून-ए-कैफ़ दे रंगीन माहौल-ए-क़फ़स
हर घड़ी पेश-ए-नज़र तस्वीर काशाने की है

चंद लम्हों को चले आना मिरे मरने के बा'द
क्या ज़रूरत जीते-जी तकलीफ़ फ़रमाने की है

और क्या होता ज़ियादा इस से एहसास-ए-वफ़ा
शम्अ' के दामन में कोई शर्त परवाने की है

बंदगी मशरूत हो सकती नहीं अहल-ए-नज़र
''इस में कोई शर्त का'बे की न बुत-ख़ाने की है

दास्तान-ए-आरज़ू है नग़्मा-ए-अहद-ए-शबाब
इस की सुर्ख़ी पर ज़रूरत ग़ौर फ़रमाने की है

मर्कज़-ए-अहल-ए-नज़र है 'ज़ेब' नैरंग-ए-ख़्याल
फिर कमी क्यूँ मंज़र-ए-फ़ितरत पे छा जाने की है