EN اردو
इल्म में झींगर से बढ़ कर कामराँ कोई नहीं | शाही शायरी
ilm mein jhengar se baDh kar kaamran koi nahin

ग़ज़ल

इल्म में झींगर से बढ़ कर कामराँ कोई नहीं

ज़रीफ़ लखनवी

;

इल्म में झींगर से बढ़ कर कामराँ कोई नहीं
चाट जाता है किताबें इम्तिहाँ कोई नहीं

ज़ुल्म है बा-वस्फ़ मेहर इस को कहें ना-मेहरबाँ
आसमाँ से बढ़ के सच्चा मेहरबाँ कोई नहीं

लखनऊ दिल्ली इन्हीं शहरों पे क्या मौक़ूफ़ है
हर जगह अहल-ए-ज़बाँ हैं बे-ज़बाँ कोई नहीं

है मसल मशहूर दस्त-ए-ख़ुद-दहान-ए-ख़ुद ज़रीफ़'
होटलों में मेहमान-ओ-मेज़बाँ कोई नहीं