ईंट दीवार से जब कोई खिसक जाती है
धूप कुछ और मेरे सर पे चमक जाती है
कितने दरवाज़े मुझे बंद नज़र आते हैं
आँख जब उठ के सर-ए-बाम-ए-फ़लक जाती है
मुझ से इस बात पे नाराज़ हैं अरबाब-ए-ख़िरद
बात आई हुई होंटों पे अटक जाती है
मुतमइन हो के कभी साँस न लें अहल-ए-चमन
आग सीनों में हवा पा के भड़क जाती है
जाने क्या बात है अब राह-ए-वफ़ा में अक्सर
ज़िंदगी अपने ही साए से ठिठुक जाती है
इक हमीं आबला-पाई से गिला-मंद नहीं
दोस्तो गर्दिश-ए-हालात भी थक जाती है
अब अँधेरा कभी रस्ते में नहीं आएगा
अब नज़र हद्द-ए-नज़र से परे तक जाती है
मेरे हाथों में वो साग़र है छलकने वाला
ता-ब दीवार-ए-हरम जिस की खनक जाती है
आज उस पैकर-ए-रंगीं से मिला हूँ 'पर्वाज़'
जिस के दामन से फ़ज़ा सारी महक जाती है

ग़ज़ल
ईंट दीवार से जब कोई खिसक जाती है
अल्ताफ़ परवाज़