EN اردو
हज़ार ख़्वाब लिए जी रही हैं सब आँखें | शाही शायरी
hazar KHwab liye ji rahi hain sab aankhen

ग़ज़ल

हज़ार ख़्वाब लिए जी रही हैं सब आँखें

इन्दिरा वर्मा

;

हज़ार ख़्वाब लिए जी रही हैं सब आँखें
तिरे बिना हैं मगर मेरी बे-सबब आँखें

Bearing a thousand dreams, these eyes live on
But without you,mine are reasonless eyes

चमकते चाँद सितारो गवाह तुम रहना
लगी रही हैं फ़लक से तमाम शब आँखें

You bright moon and stars, be my witness
Gazing skywards all night have been these eyes

तुम्हारे सामने रहती हैं नीम-वा हमदम
हया-शनास बहुत हैं ये बा-अदब आँखें

In front of you they remain half open
How courteous and bashful they are, these eyes

बस एक दीद की हसरत सजा के पलकों पर
मिलेंगी तुम से ख़यालों में बे-तलब आँखें

With only the desire to see you adorning the eyelashes
They will meet you in thoughts, these desireless eyes

सिला दिया है मोहब्बत का तुम ने ये कैसा
मसर्रतों में भी रोने लगी हैं अब आँखें

What is this reward you have given for loving you
Even in the midst of happiness they cry, these eyes