EN اردو
हर किसी ख़्वाब के चेहरे पे लिखूँ नाम तिरा | शाही शायरी
har kisi KHwab ke chehre pe likhun nam tera

ग़ज़ल

हर किसी ख़्वाब के चेहरे पे लिखूँ नाम तिरा

शहनवाज़ ज़ैदी

;

हर किसी ख़्वाब के चेहरे पे लिखूँ नाम तिरा
मैं उसे अपना हुनर समझूँ कि इनआ'म तिरा

तितलियाँ फूल में क्या ढूँढती रहती हैं सदा
क्या कहें बाद-ए-सबा रख गई पैग़ाम तिरा

जिस तरह रंग-ए-शफ़क़ झील में घुल जाता है
अक्स-ए-लब ऐसे उतरता है तह-ए-जाम तिरा

रात आएगी तो दिखलाएगा कुछ और ही रंग
वो जो दिन भर तो पराया लगा और शाम तिरा

फ़क़त इस सोच में हाथ उठते नहीं वक़्त-ए-दुआ
मैं भला किस तरह समझाऊँ तुझे काम तिरा

ताक़चे गोशा-ए-दिल फ़िक्र-ओ-अमल छान चुके
किसी हालत में भी मिलता नहीं इस्लाम तिरा

शम्अ' बुझती है तो दुनिया में सहर होती है
ऐ सुख़न-वर तिरा आग़ाज़ है अंजाम तिरा