EN اردو
हर इक दरीचा किरन किरन है जहाँ से गुज़रे जिधर गए हैं | शाही शायरी
har ek daricha kiran kiran hai jahan se guzre jidhar gae hain

ग़ज़ल

हर इक दरीचा किरन किरन है जहाँ से गुज़रे जिधर गए हैं

अदा जाफ़री

;

हर इक दरीचा किरन किरन है जहाँ से गुज़रे जिधर गए हैं
हम इक दिया आरज़ू का ले कर ब-तर्ज़-ए-शम्स-ओ-क़मर गए हैं

जो मेरी पलकों से थम न पाए वो शबनमीं मेहरबाँ उजाले
तुम्हारी आँखों में आ गए तो तमाम रस्ते निखर गए हैं

वो दूर कब था हरीम-ए-जाँ से कि लफ़्ज़ ओ मअ'नी के नाज़ उठाती
जो हर्फ़ होंटों पे आ न पाए वो बन के ख़ुशबू बिखर गए हैं

जो दर्द ईसा-नफ़स न होता तो दिल पे क्या ए'तिबार आता
कुछ और पैमाँ कुछ और पैकाँ कि ज़ख़्म जितने थे भर गए हैं

ख़ज़ीने जाँ के लुटाने वाले दिलों में बसने की आस ले कर
सुना है कुछ लोग ऐसे गुज़रे जो घर से आए न घर गए हैं

जब इक निगह से ख़राश आई ज़माने भर से गिला हुआ है
जो दिल दुखा है तो रंज सारे न जाने किस किस के सर गए हैं

शिकस्त-ए-दिल तक न बात पहुँची मगर 'अदा' कह सको तो कहना
कि अब के सावन धनक से आँचल के रंग सारे उतर गए हैं