हम तो हों दिल से दूर रहें पास और लोग
सूंघें गुल-ए-एज़ार की बू-बास और लोग
वाइज़ हमें डरा न वफ़ूर-ए-गुनाह से
उस के करम से होते हैं बे-आस और लोग
सौदा-ए-इश्क़ याँ तो है सर में भरा हुआ
नाम-ए-जुनूँ से करते हैं विसवास और लोग
आज़ाद-गान-ए-इश्क़ हर इक हाल में हैं शाद
होंगे असीर-ए-रंज-ओ-ग़म-ओ-यास और लोग
हैं सेर बोरिया-ए-तवक्कुल के फ़ाक़ा-मस्त
होते हैं मुज़्तरिब दम-ए-इफ़्लास और लोग
याँ है फ़क़त हवस दुर-ए-दंदाँ के दीद की
खाते हैं उस के दाँतों पे अल्मास और लोग
संजोग एक अपना तुम्हारा अज़ल से है
पूछें ब्रह्मनों से बुतो रास और लोग
उठ्ठे फ़ना ओ एक न इक क्या बईद है
अब बैठने लगे हैं तिरे पास और लोग
उस आब-ए-लाल पर कभी हम भी मुहीत थे
लब चूस कर बुझाए हैं अब प्यास और लोग
हम तो न घर में आप के दम-भर ठहरने पाएँ
रोज़ आएँ जाएँ सूरत-ए-अन्फ़ास और लोग
अपने नसीब में तो न हो आब-ए-ख़िज़्र-ए-लब
सैराब हों ब-सूरत-ए-इल्यास और लोग
दीवान में मिरे नहीं भरती के ऐसे शेर
भरते हैं जैसे सफ़्हा-ए-क़िर्तास और लोग
वो बेवफ़ा करेगा मिरी क़द्र क्या 'क़लक़'
करते हैं अपने आशिक़ों का पास और लोग
ग़ज़ल
हम तो हों दिल से दूर रहें पास और लोग
अरशद अली ख़ान क़लक़