हलाकत-ए-दिल-ए-नाशाद राएगाँ भी नहीं
निगाह-ए-दोस्त में अब कोई इम्तिहाँ भी नहीं
तलाश-ए-दैर-ओ-हरम का मआ'ल क्या कहिए
सुकूँ यहाँ भी नहीं है सुकूँ वहाँ भी नहीं
तिरी निगाह ने खोला मोआ'मला दिल का
नज़र ज़बाँ नहीं रखती प बे-ज़बाँ भी नहीं
उसी को सारे ज़माने से हम छुपाए रहे
वो एक बात ज़माने से जो निहाँ भी नहीं
सुबूत बर्क़ की ग़ारत-गरी का किस से मिले
कि आशियाँ था जहाँ अब वहाँ धुआँ भी नहीं
निशान-ए-क़ाफ़िला-ए-उम्र ढूँडने वालो
यहाँ तो दूर तलक गर्द-ए-कारवाँ भी नहीं
ग़ज़ल
हलाकत-ए-दिल-ए-नाशाद राएगाँ भी नहीं
अज़हर सईद