हाँ नहीं के बीच धुँदलाई सी शाम
साए साए में है शबनम सा क़याम
चेहरे आँखें होंट हँसते हैं तमाम
बस्ती बस्ती तोहमत-ए-आवारा-गाम
रौशनी की बाज़याबी आफ़्ताब
टूटने वाले सितारे तेरा नाम
हर्फ़-ओ-लब मालूम सम्तों के नक़ीब
दिल सफ़ीर-ए-ना-गहाँ सम्त-ए-कलाम
काइनात-ए-लम्स मौजूद-ओ-अदम
कुछ न होना भी हुआ इतना तमाम
ग़ज़ल
हाँ नहीं के बीच धुँदलाई सी शाम
अहसन यूसुफ़ ज़ई