ग़ज़लों की धनक ओढ़ मिरे शोला-बदन तू
है मेरा सुख़न तू मिरा मौज़ू-ए-सुख़न तू
कलियों की तरह फूट सर-ए-शाख़-ए-तमन्ना
ख़ुशबू की तरह फैल चमन-ता-ब-चमन तू
नाज़िल हो कभी ज़ेहन पे आयात की सूरत
आयात में ढल जा कभी जिब्रील दहन तू
अब क्यूँ न सजाऊँ मैं तुझे दीदा ओ दिल में
लगता है अँधेरे में सवेरे की किरन तू
पहले न कोई रम्ज़-ए-सुख़न थी न किनाया
अब नुक़्ता-ए-तकमील-ए-हुनर मेहवर-ए-फ़न तू
ये कम तो नहीं तू मिरा मेयार-ए-नज़र है
ऐ दोस्त मिरे वास्ते कुछ और न बन तू
मुमकिन हो तो रहने दे मुझे ज़ुल्मत-ए-जाँ में
ढूँडेगा कहाँ चाँदनी रातों का कफ़न तू
ग़ज़ल
ग़ज़लों की धनक ओढ़ मिरे शोला-बदन तू
मोहसिन नक़वी