EN اردو
ग़म है या ख़ुशी है तू | शाही शायरी
gham hai ya KHushi hai tu

ग़ज़ल

ग़म है या ख़ुशी है तू

नासिर काज़मी

;

ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

आफ़तों के दौर में
चैन की घड़ी है तू

मेरी रात का चराग़
मेरी नींद भी है तू

मैं ख़िज़ाँ की शाम हूँ
रुत बहार की है तू

दोस्तों के दरमियाँ
वज्ह-ए-दोस्ती है तू

मेरी सारी उम्र में
एक ही कमी है तू

मैं तो वो नहीं रहा
हाँ मगर वही है तू

'नासिर' इस दयार में
कितना अजनबी है तू